एनटीपीसी बाढ़ द्वारा आयोजित बालिका सशक्तिकरण मिशन 2022 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए एनटीपीसी कर्मी, निजी सुरक्षा कर्मी, सीआईएसएफ़ सुरक्षा कर्मी,महिला केयरटेकेर्स आदि तैनात किए गए हैं तथा हर गतिविधियों की सीसीटीवी के माध्यम से 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। एनटीपीसी बाढ़ द्वारा बालिकाओं के पोषण से लेकर समग्र शिक्षा, आत्मरक्षा,योग,खेल-कद, मनोरंजन,कम्पयूटर शिक्षा,पेंटिंग के साथ-साथ चिकित्सीय सहायता व स्वादिष्ट भोजनसहित सभी जरूरतों का ख्याल रखा जा रहा है। इस दौरान बालिका सशक्तिकरण मिशन के वर्तमान बैच की बालिकाओं ने अपने पहले हफ्ते के दौरान प्राप्त अपने अनुभव एवं विचार को सबसे साझा किया । बालिका सशक्तिकरण मिशन 2022 एनटीपीसी बाढ़ के आवासीय परिसर स्थित Notre Dame Academy में 22 मई 2022 से शुरू हुआ है जो 18 जून तक चल रहा है ।
बालिका सशक्तिकरण के आवासीय कार्यशाला में बाढ़ परियोजना के आसपास के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के 10 से 12 वर्ष आयु वर्ग की छठी कक्षा में अध्ययनरत 41 बालिकाओं का चयन किया गया है।
इस वर्ष एनटीपीसी द्वारा एनटीपीसी के सभी 35 स्टेशनों में बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत लगभग 2500 बालिकाओं को उनके सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं।
आनंद कुमार की खास खबर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response