मोकामा में रद्द राशन कार्ड को लेकर लोगों में दिख रही है नाराजगी मोकामा प्रखंड कार्यालय आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड बनवाने को लेकर दिखा महिलाओं का हुजूम सबसे बड़ी बात यह है कि आरटीपीएस काउंटर के पास दो पुरुष सुरक्षाकर्मी तैनात थे महिला की बेकाबू भीड़ के कारण पुलिस कर्मियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है बेकाबू महिलाओं के भीड़ को रोकने के लिए महिला पुलिसकर्मी को तैनात होना बहुत ही जरूरी है मोकामा आरटीपीएस काउंटर के पास
किस तरह से राशन कार्ड का फॉर्म रखा गया है तस्वीर को गौर से देखें मोकामा प्रखंड कार्यालय में राशन कार्ड बनाने के लिए विभाग के द्वारा आरटीपीएस काउंटर और बढ़ाया जाए ताकि महिलाओं को सुविधाओं का कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े बिहार में 28 लाख 79 हजार 116 राशन कार्ड को रद्द कर दिया गया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करने वाले राशनकार्ड धारकों के राशन कार्ड रद्द किए जा रहे है। इसके तहत बिहार के सभी 38 जिलों में बड़े पैमाने पर राशन कार्ड की जांच कर उन्हें रद्द किया जा रहा है। राज्य में वर्तमान में 1 करोड़ 81 लाख राशनकार्डधारी हैं।
पटना में अबतक 31 हजार 490 राशन कार्ड रद्द हुए राज्य में एक दिन पूर्व तक समस्तीपुर में सर्वाधिक 2 लाख 46 हजार 935 राशन कार्ड रद्द किए गए। वहीं, पूर्वी चंपारण में 2 लाख 36 हजार 335 राशन कार्ड रद्द किए गए है। मुजफ्फरपुर में 1 लाख 99 हजार 349 तो पश्चिमी चंपारण में 1 लाख 55 हजार 889 राशन कार्ड को रद्द किया गया है। पटना में अबतक 31 हजार 490 राशन कार्ड को रद्द किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response