बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ एनटीपीसी के स्टेज १की दूसरी यूनिट लगभग तैयार हो गई है,बिहार को इस वित्तीय वर्ष से 402मेगावाट अतरिक्त बिजली मिलने लगेगी।इसकी जानकारी परियोजना प्रमुख असित दत्ता ने दिया। असित दत्ता ने बताया कि 660 मेगावॉट की दूसरी यूनिट का बॉयलर लाइट अप सफलता पूर्वक हो गया है जिससे कुल 1980मेगावाट क्षमता वाली स्टेज 1 की तीनों इकाइयां चालू करने की दिशा में बड़ी कदम है।वर्तमान में बाढ़ स्टेज_२ के 1320मेगावाट उत्पादन क्षमता में से 1198.6 मेगावॉट और स्टेज 1से 660मेगावाट से 401.98 मेगावॉट बिजली बिहार को आवंटित की गई है।बाढ़ एनटीपीसी से लगभग 1600मेगावाट बिजली मिल रही है जिसमें बिहार को 5361मेगावाट बिजली का आवंटन है।स्टेज 1के यूनिट 2की पूर्ण कमर्सिल उत्पाद सुरु होने से लगभग 400 मेगावॉट और बढ़ेगी।
आनंद कुमार की खास खबर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response