बेगूसराय में एक युवक नदी में डूबा जिस के बाद भारी बवाल उपद्रवी डीएसपी आवास पर किया हमला - आपकी आवाज न्यूज़ चैनल

A+%25281%2529

यह एक समाचार वेब पोर्टल है।जिस पर स्थानीय,प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर के समाचार एवं संपादकीय लेख उपलब्ध हैं।समसामयिक घटना,सामाजिक कुरीतियाँ एवं समाज की समस्याओं को इस पोर्टल के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। Reg:No:UDYAM-BR-26-0013177

Header Ads Widget

https://www.primevideo.com/?_encoding=UTF8&linkCode=ib1&tag=aapkiawazne0e-21&linkId=16fd80aa975d5895705f527e034be4bc&ref_=ihub_curatedcontent_982407f1-e4b8-4a28-b01d-732d13c482ab

Post Top Ad

Post Top Ad

Ad Space

Responsive Advertisement

Subscribe my youtube channel

गुरुवार, नवंबर 11, 2021

बेगूसराय में एक युवक नदी में डूबा जिस के बाद भारी बवाल उपद्रवी डीएसपी आवास पर किया हमला

बेगूसराय में गुरुवार को एक युवक के नदी में डूबने के बाद भारी बवाल हो गया है। युवक के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों लोगों ने बेगूसराय के बखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हमला कर दिया। जमकर तोड़फोड़ मचाने के बाद पुलिस और पीएचसी प्रभारी के गाड़ी को  आग के हवाले कर दिया। आक्रोशित लोगों को समझाने जब पुलिस पहुंची तो लोगों ने डीएसपी के आवासीय कार्यालय में भी जमकर तोड़फोड़ मचाया। आक्रोशित लोगों को समझाने के दौरान भीड़ ने थाना की पुलिस पर भी हमला कर दिया। जिसमें परिहारा थाना प्रभारी समेत कई पुलिस कर्मियों को भीषण चोट आई है। लोगों ने परिहारा ओपी तथा पीएचसी प्रभारी के गाड़ी को भी पूरी तरह से जला दिया।  
घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास कई थाना की पुलिस पहुंची।जिसके बाद लोग और आक्रोशित हो गए तथा पीएससी प्रभारी के आवास को जलाने के साथ डीएसपी के आवास पर भी हमला कर दिया। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को दस राउंड से अधिक गोली चलानी पड़ी। लेकिन लोग काफी आक्रोशित है तथा बवाल बढ़ता जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शकरपुरा स्थित छोटी बागमती नदी में प्रातः कालीन अर्घ्य के दौरान गहरे पानी में चले जाने से मदन रजक का पुत्र ननकू रजक डूब गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे निकालकर बखरी पीएचसी लाया। जहां समुचित इलाज करने के बदले बेगूसराय रेफर कर दिया, इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने अनुमंडल चौक पर शव रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया। लोगों का कहना है कि कई दशक से बखरी पीएससी में कार्यरत प्रभारी डॉ. एमपी चौधरी लोगों का इलाज करने के बदले मनमानी करते हैं। समय पर इलाज होता तो युवक की जान बचाई जा सकती थी। मौत की सूचना मिलने के बाद धीरे-धीरे सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई तथा लोगों ने थाना पुलिस पर हमला करने के साथ-साथ बखरी पीएचसी एवं 
डीएसपी आवास पर हमला कर दिया। फिलहाल आसपास के आधे दर्जन से अधिक थाना की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है, जिला से भी अतिरिक्त पुलिस बल को मंगाया गया है। लेकिन लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। आक्रोशित लोग प्रभारी चिकित्सा प्रभारी को भीड़ के हवाले करने तथा सभी कर्मियों को तुरंत हटाने की मांग को लेकर लगातार तोड़फोड़ कर रहे हैं। वही मौके पर डीएम और एसपी पहुंच कर मामले को शांत कराया। डीएम अरविंद कुमार ने बताया कि स्नान करने के दौरान युवक की डूबने से मौत हो गई थी। जिसे बकरीद पीएससी लाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था इसी से नाराज होकर आक्रोशित लोगों ने पीएचसी एवं कई गाड़ी सहित डीएसपी  आवास को अपना निशाना बनाया। फिलहाल क्षति का आकलन किया जा रहा है और जो दोस्ती हो गई उसने कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। वही एसबी आपका कुमार ने बताया कि सिरको नियंत्रण करने के लिए पुलिस के द्वारा कई राउंड गोलियां चलाई गई आकलन किया जा रहा है उन्होंने बताया कि उपद्रवियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है दोषी चाहे जो भी हो बख्शे नहीं जाएंगे। एसपी ने बताया कि एक थाना प्रभारी कई पुलिसकर्मी इस घटना में जख्मी हुए हैं।
                               आनंद कुमार की खास खबर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thanks to response

Post Top Ad

"