मोकामा थाना क्षेत्र के अंतर्गत विवाहित की मौत मामले में मायके वाले ने ससुराल वाले के खिलाफ मामला दर्ज करवाया आपको बता दें कि शुक्रवार को मोकामा वार्ड नंबर 1 चिमाराबागी रोड स्थित का यह मामला है जहां शराबी पति ने अपने पत्नी को फांसी के फंदे पर झूल आया मराची थाना के शेरपुर निवासी मृतक सोनाल क्यों भाई प्रशांत ने शनिवार को मोकामा थाना में लिखित आवेदन दिया है सोनाल की शादी के कुछ दिन बाद शराबी पति विकास उर्फ विक्की सिंह और उनके पूरे परिवार का रवैया ठीक नहीं था ससुराल वाले ₹200000 और अन्य सामानों की मांग कर रहे थे मांग पूरा नहीं होने के कारण सोनाल के साथ उसके शराबी पति विकास उर्फ विक्की सिंह और उनके परिवार मारपीट करते थे अक्सर सोनाल के साथ उनके ससुराल वाले दुर्व्यवहार कर रहे थे जिसके बाद सोनाल एक किराए के मकान में रहने लगी छठ पूजा को लेकर सोनाल अपने सास के घर में पहुंची शुक्रवार को फांसी लगाकर सोनाल को मौत के मुंह में भेज दिया गया ग्रामीणों के द्वारा बताया गया बराबर सोनाल और शराबी पति विकास उर्फ विक्की सिंह और सास से बराबर विवाद होते रहता था सोनाल भाई प्रशांत कुमार के द्वारा मोकामा थाना में लिखित आवेदन दिया गया था जिसके बाद मामले को दर्ज कर लिया गया है इस मामले में शराबी पति विकास उर्फ विक्की सिंह, चंद्रचूर सिंह, सास धर्मशिला देवी, भाई विक्की सिंह उर्फ विक्की माफिया, गुड़िया देवी, नीतू देवी, कमल देवी और अनु कुमारी का नाम दर्ज करवाया गया है बाढ़ एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि घटना के समय कौन-कौन लोग घर में थे इसकी जांच की जा रही है दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी
Post Top Ad
Ad Space
Subscribe my youtube channel
रविवार, नवंबर 07, 2021
मोकामा में दहेज के लिए प्रताड़ित कर विवाहित महिला को किया मौत के हवाले कर दिया
Tags
# मोकामा

About aapkiawaznews24 Reg:No: BR26D0063050
यह एक समाचार वेब पोर्टल है।जिस पर स्थानीय,प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर के समाचार एवं संपादकीय लेख उपलब्ध हैं।समसामयिक घटना,सामाजिक कुरीतियाँ एवं समाज की समस्याओं को इस पोर्टल के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है।
Reg:No:BR26D/0063050
संपादक:- Munna Kumar, संपर्क:- 8709693030/7870020677
चीफ एडिटर:- आनंद कुमार, संपर्क:- 9570339700
चीफ एडिटर :- अनुभव सिंह संपर्क:-9852043210/7004980517
Newer Article
बेगूसराय में एक युवक नदी में डूबा जिस के बाद भारी बवाल उपद्रवी डीएसपी आवास पर किया हमला
Older Article
शराबी पति ने पहली पत्नी के बाद दूसरी पत्नी को भी किया मौत के हवाले
Tags
मोकामा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response