सड़क हादसे में मुजफ्फरपुर City SP के बेटे की मौत
छठ पूजा में शामिल होने मुजफ्फरपुर से पटना जा रहा कार हादसे के बाद पोखर में डूबा
हादसे में सिटी SP के इकलौते बेटे राजवीर शेखर की हुई मौत कार में सवार राजवीर का एक दोस्त बुरी तरीके से घायल हादसा हाजीपुर मुज्जफ्फरपुर NH 22 पर दौलतपुर देवरिया में हुआ। हादसे के बाद अस्पताल छावनी में तबदील दिखाबहादसे के बाद कार को पोखर से निकाला मुज्जफ्फरपुर और वैशाली की पुलिस टीम मामले की पड़ताल करती दिखी
हाजीपुर में सुबह-सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ ... जिसमें मुजफ्फरपुर सिटी SP राजेश कुमार के बेटे की दर्दनाक मौत हो गई ..... मुजफ्फरपुर सिटी SP राजेश कुमार के बेटे , राजवीर शेखर , अपने एक दोस्त अंगद के साथ अहले सुबह मुजफ्फरपुर से पटना अपनी कार से जा रहे थे ..... बताया जा रहा है कि राजवीर छठ पूजा में शामिल होने मुजफ्फरपुर से अपने पटना अशोकनगर के आवास के लिए निकले थे .... सुबह करीब 4:00 बजे हाजीपुर मुजफ्फरपुर NH 22 पर दौलतपुर देवरिया के पास राजवीर की कार NH से सटे एक पोखर में पलट गई .... हादसे में राजवीर की मौत हो गई जबकि उसके साथ जा रहे हैं उसके दोस्त को गंभीर चोट आई है .... हादसे के बारे में बताया गया की कार सिटी SP का बेटा राजवीर खुद ड्राइव कर रहा था ... NH पर अचानक अचानक राजवीर ने कार से संतुलन खो गया जिसके बाद कार NH को छोड़ .. पोखर में जा घुसी ....
हादसे के बाद हाजीपुर सदर SDPO राघव दयाल पुलिस टीम के साथ मौके पर मूंछे जिसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को पोखर से निकाला ..... शव को अस्पताल पहुंचाया गया .... घटना की जानकारी मिलने के बाद वैशाली के SP मनीष के सहित पुलिस अधिकारियों की टीम अस्पताल पहुंची ..... मुजफ्फरपुर से भी पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची ..... हादसे की खबर सिटी SP के घर वालों को भी दी गई जिसके बाद कई रिश्तेदार सदर अस्पताल पहुंचे .....
बता दें कि मृतक राजवीर शेखर मुजफ्फरपुर सिटी SP राजेश कुमार के इकलौते इकलौते बेटे थे .... दो बहनों के साथ 17 साल का राजवीर राजवीर ... मुज्जफ्फरपुर सिटी SP राजेश कुमार के इकलौते बेटे थे ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response