इसलामपुर। प्रखंड के इसलामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। जिसमे संदेह के अधार पर कुछ लोगों को रखा गया है। सेंटर पर रहने वाले मनान,साहीन, रामभवन कुमार,पुनत राजवंशी,आदि ने बताया कि इस सेंटर में लगभग 32 लोग है। जिसमेंं महिला भी शामिल है लेकिन खाने के लिए खाना में घटिया समान मिल रहा
है पीने के लिए पानी का भी व्यावस्था नहीं है जिससे रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोई स्वास्थ्यकर्मी देखने वाला नही है गंदगी सफाई करने वाला नहीं है। वही चिकित्सा प्रभारी डा.वालमिकी प्रसाद ने कहा कि प्रतिदिन वहां स्वास्थयकर्मी देख रेख करने जाते है लेकिन उनलोगोंं को खाने के लिए मिलने वाली भोजन सही नहींं मिल रहा है। इसका सुचना मिला है और पानी के लिए केंद्र मे व्यावस्था किया जा रहा है ताकि वहांं रहने वाले लोगों को पीने के पानी के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response