आनंद कुमार :- मौके पर पहुंची पुलिस पटना:मोकामा में बृहस्पतिवार सुबह 7:00 बजे घर में विस्फोट हुआ सिलेंडर मोकामा गुरुदेव टोला के ग्रामीणों में दहशत का माहौल
मोकामा में गुरुदेव टोला के ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा था मोकामा गुरुदेव टोला के निवासी रामू यादव के तीनों पुत्र सुभाष, सूरज ,रंजीत आपस में विवाद कर रहे थे विवाद करते करते रंजीत कुमार ने छोटे रसोई गैस में आग लगा दिया जिसके कारण दोनों भाई सुभाष और सूरज वहां से पहले भाग निकले रंजीत कुमार आग लगाने
के बाद वहां से निकलने लगे जिसके कारण रंजीत कुमार एक हाथ और एक पैर झुलस गया है रंजीत कुमार जब छत से कूदे तो रंजीत कुमार का पैर भी फैक्चर हुआ है फिलहाल इलाज के लिए आनन-फानन में भेजा गया है कुछ मोकामा गुरुदेव टोला ग्रामीणों के द्वारा मोकामा थाना की पुलिस इन्फॉर्म किया गया मौके पर पहुंची
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया
पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग पर काबू पाया हो सकती थी बड़ी घर में एक और रसोई गैस भरा हुआ रखा हुआ था पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रहे
आनंद कुमार की खास रिपोर्ट




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response