मोकामा : पटना से हटिया जाने वाली 18621 डाउन पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस में शनिवार को यात्रियों के साथ असामाजिक तत्वों ने जमकर मारपीट की।असामाजिक तत्वों ने महिला यात्रियों को भी नहीं छोड़ा और बेरहमी से पिटाई कर दी।पिटाते यात्री सुरक्षा की गुहार लगाते रहे परंतु कहीं कोई सुरक्षाकर्मी नजर नहीं आया।
पीड़ित यात्री सौरव कुमार ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ पटना से गिधौर जा रहे थे।ये मामा राजदेव,बहन ज्योति,आंटी रेणु देवी के अलावे दो भगिना के साथ यात्रा कर रहे थे। ट्रेन खुसरूपुर स्टेशन पहुंचने वाली थी,तभी ऊपर वाली सीट पर उनके साथ यात्रा कर रहे 4 वर्षीय बच्चे के हाथ से पानी की एक बोतल छूट कर नीचे गिर गई।जो नीचे बैठी एक महिला के सर पर लगी। सौरव कुमार ने उनसे बच्चे की गलती के लिए माफी मांग ली।परंतु महिला चिल्लाने लगी।वहीं मौजूद 8-9 की संख्या में मौजूद लड़कों ने मारो- मारो का हल्ला करने लगे।सौरव कुमार ने जब उन्हें शांत करना चाहा तो वे लोग गाली गलौज पर उतारू हो गए।सौरव कुमार ने उनका विरोध किया तो वो सब मिलकर सौरव कुमार की पिटाई करने लगे।सौरव कुमार के साथ यात्रा कर रहे रेनू देवी, ज्योति कुमारी एवं राजू देव को भी बेरहमी से पीटने लगा।बेल्ट खोलकर सारे बदमाशो ने दनादन बरसाने लगे।खुसरूपुर स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही सभी ट्रेन से उतर गए।उतरते-उतरते उन्होंने रेणु देवी का पर्स छीनने की कोशिश की और उनके साथ यात्रा कर रहे बच्चे को पकड़ कर अपने साथ उतारने की कोशिश की। किसी तरह सौरव कुमार ने बच्चों को बचाया।तब तक ट्रेन खुल गई।पूरी घटना के दौरान या उसके बाद भी कहीं कोई सुरक्षाकर्मी नजर नहीं आया।सौरव कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी रेल मंत्री को दी।तब जाकर मोकामा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने पीड़ित यात्रियों से मामले की पूछताछ की।
आनंद कुमार की खास रिपोर्ट


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response