मोर निवासी राजेंद्र पासवान के बेटे का शादी 2 मार्च को था राजेंद्र पासवान। अपने परिजन के यहां शादी का कार्ड बांटने निकले थे। शुक्रवार की रात्रि झाझा पटना पैसेंजर ट्रेन से बरहपुर से मोर जा रहे थे। मोर स्टेशन के पास गिर गए। और ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जीआरपी मोकामा आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि मृतक का नाम राजेंद्र पासवान। है उम्र 75 वर्ष इनके पास से शादी का कार्ड बरामद किया गया है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम पर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ मोकामा मोलदियार टोला वार्ड नंबर-10 के निवासी आशीष कुमार का ट्रेन की चपेट में आने से दाहिना पैर कटकर अलग हो गया आशीष कुमार की बेटी का अगले 10 मार्च को छेका था शुक्रवार को पटना से कमला गंगा पैसेंजर पकड़कर मोकामा आ रहे थे। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पूर्व छोर पर ट्रेन के नीचे गिर गए गिरने के बाद ट्रेन की चपेट में आ आ गए थे। मौके पर पहुंचे आरपीएफ। के थाना प्रभारी अरविंद राम के द्वारा मोकामा रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया था। मोकामा रेफरल अस्पताल में सुधार नहीं रहने के कारण मोकामा रेफरल अस्पताल से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था।
आनंद कुमार की खास रिपोर्ट


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response