मोकामा स्टेशन के पक्षिमी रेलवे फाटक को इलेक्ट्रिक हो गया है।मोकामा स्टेशन के एसएस एके मोलदियार ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को पक्षिमी रेलवे फाटक को इलेक्ट्रिक कर दिया गया है।पूर्वी फाटक को भी एक सप्ताह के अंदर इलेक्ट्रिक पैनल किया जाएगा।
यह फाटक इलेक्ट्रिक होने के बाद कर्मी को बेरियर बंद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बटन दबाते ही फाटक बंद हो जाएगा और बाद में बटन दबाने पर फाटक खुलेगा। इलेक्ट्रिक फाटक होने से अब चेन टूटने, बेरियर खराब होने के झंझट से लोगों एवं फाटक कर्मी को परेशान नहीं होना पड़ेगा।इससे ट्रेन और लोगों की सुरक्षा बनी रहेंगी।
मौके पर सिग्नल अधिकारी एसके सिंह,चीफ सिग्नल इंस्पेक्टर आरके चौधरी आदि रेलकर्मी मौजूद रहे।
आनंद कुमार की खास रिपोर्ट



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response