मोकामा में विशाल रक्तदान शिविर सह बिहार प्रदेश समाज कल्याण सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मोकामा के रक्तवीर ने आज अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ नया इतिहास रचा आज कुल 64 यूनिट बाबा परशुराम की धरती से मोकामा के रक्तवीरों ने गरीब एवं जरूरत मंद लोगों के लिए अपना 64 यूनिट ब्लड डोनेशन किया और मानव कल्याण मोकामा टीम के द्वारा आज बिहार के 38 जिला के जितने भी सामाजिक कार्यकर्ता है उन्हें मोकामा कल्याण मोकामा टीम के द्वारा सम्मानित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि गुड्डू बाबा, मीना दी, आकांक्षा दी, चंद्रकांत मिश्रा और भी बिहार के सामाजिक कार्यकर्ता थे। मानव कल्याण मोकामा टीम के सभी सदस्य अमन कुमार, सौरभ प्रताप, मुन्ना सर, आंनद कुमार, कनिष्क प्रताप, पप्पू राम, कुमार मंगलम और अभिषेक कुमार सभी मोकामा के रक्तवीर और बाबा परशुराम की धरती पर आप 38 जिला के 58 संगठन के सदस्य बहुत बहुत धन्यवाद देती है।
महेश कुमार ( मधुवनी ), चंदन कुमार (मोकामा), और राकेश रंजन (निरामयाः ब्लड बैंक) को भी बहुत बहुत धन्यवाद जो हमेशा मानव कल्याण मोकामा टीम के सहयोग में हमेशा साथ रहते है।
जिसमें मुख्य अतिथि गुड्डू बाबा, मीना दी, आकांक्षा दी, चंद्रकांत मिश्रा और भी बिहार के सामाजिक कार्यकर्ता थे। मानव कल्याण मोकामा टीम के सभी सदस्य अमन कुमार, सौरभ प्रताप, मुन्ना सर, आंनद कुमार, कनिष्क प्रताप, पप्पू राम, कुमार मंगलम और अभिषेक कुमार सभी मोकामा के रक्तवीर और बाबा परशुराम की धरती पर आप 38 जिला के 58 संगठन के सदस्य बहुत बहुत धन्यवाद देती है।
महेश कुमार ( मधुवनी ), चंदन कुमार (मोकामा), और राकेश रंजन (निरामयाः ब्लड बैंक) को भी बहुत बहुत धन्यवाद जो हमेशा मानव कल्याण मोकामा टीम के सहयोग में हमेशा साथ रहते है।
आनंद कुमार की खास रिपोर्ट



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response