मोकामा संपादक मुन्ना कुमार :- मानव कल्याण संस्था और सेंट मैरी इंग्लिश स्कूल के तरफ से आज मोकामा में ब्लड डोनेशन कैंप के बारे में समाज को जागरूक करने के लिए एक जागरूकता अभियान निकाली गई। इस जागरूकता अभियान में सेंट मैरी इंग्लिश स्कूल के सारे शिक्षकगण ने अपनी सहभागिता प्रदान किया।
समाज में ना हो खून की कमी से मौत
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह था की समाज में खून की कमी के कारण जब मृत्यु दर है उसको कब किया जाए और खून की कमी के कारण मृत हो रहे लोगों को बचाया जा सके। इसके साथ ही साथ मानव कल्याण संस्था मोकामा में आगामी 1 मार्च को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन भी करवा रही है। और सेंट मैरी इंग्लिश स्कूल की तरफ से लोगों से अपील की गई कि कि वह बढ़-चढ़कर रक्तदान में अपना सहयोग प्रदान करें ताकि जरूरतमंदों की जान बचाया जा सके।
मानव कल्याण संस्था ने बताया कौन-कौन सी रोगों को जन्म देती है खून की कमी।
खून की कमी को मुख्य रूप से एनीमिया होना कहा जाता है।एनीमिया वह स्थिति है, जब शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की कमी हो जाती है। इससे थकान, कमजोरी और सास लेने में दिक्कत हो सकती है। एनीमिया आयरन की कमी,अंदरूनी रक्त रिसाव के कारण होने गठिया, कैंसर या किडनी रोग की वजह से हो सकता है।साथ ही साथ मानव कल्याण संस्था के सचिव मुन्ना कुमार ने बताया कि हम अपने शरीर में खून की कमी को रुक सकते हैं इसके लिए हमें हरी पत्तेदार सब्जियां, चुकंदर, सूखे मेवे, मौसमी फल इत्यादि का इस्तेमाल अपने रोज की दिनचर्या में करनी चाहिए।
मानव कल्याण के टीम के कुमार मंगलम, गौतम महात्मा, अमन कुमार, सौरभ प्रताप, अभिषेक कुमार, पप्पू कुमार, मुन्ना सर आंनद भैया उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response