डाक पार्सल पिकअप बैन को जबरन निकालने का प्रयास का नतीजा
नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौकी के निकट बाईपास रेल पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण हाइट गज को नीचा कर लगा दिया गया था डाक पार्सल के बोलेरो पिकअप गाड़ी को जबरन निकालने के प्रयास में बोलेरो डाक पार्सल, गाड़ी का पिछला हिस्सा टूट गया जिसके कारण बोलेरो पिकप गाड़ी नियंत्रण हो गया। गाड़ी सड़क के बगल में लगे एक पेड़ से जाकर टकरा गई जिसके कारण वाहन चालक को चोट आई है। या घटना करीब। शुक्रवार 11:30 बजे की है। दुर्घटना की खबर मिलते नगर थाना की पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचे और दा पार्सल के चालक को निजी अस्पताल में इलाज के लिए। भेजा गयाऔर डाक पार्सल के गाड़ी को अपने कब्जे में पुलिस ने लिया।
नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौकी के निकट बाईपास रेल पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण हाइट गज को नीचा कर लगा दिया गया था डाक पार्सल के बोलेरो पिकअप गाड़ी को जबरन निकालने के प्रयास में बोलेरो डाक पार्सल, गाड़ी का पिछला हिस्सा टूट गया जिसके कारण बोलेरो पिकप गाड़ी नियंत्रण हो गया। गाड़ी सड़क के बगल में लगे एक पेड़ से जाकर टकरा गई जिसके कारण वाहन चालक को चोट आई है। या घटना करीब। शुक्रवार 11:30 बजे की है। दुर्घटना की खबर मिलते नगर थाना की पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचे और दा पार्सल के चालक को निजी अस्पताल में इलाज के लिए। भेजा गयाऔर डाक पार्सल के गाड़ी को अपने कब्जे में पुलिस ने लिया।
आनंद कुमार की खास रिपोर्ट


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response