"थैलीसीमिया एक विकार /Disorder है ,इसके लिए हम सभी लोग लगातार रक्तदान करते रहे है और प्रेम से बातें करते रहे इन्हें आशीर्वाद देते रहे यही इनके लिए सच्ची सेवा है !"
रविवार ,23 फरवरी को बिहार में पहली बार थैलिसमिया पीड़ितों के लिये आयोजित हो रहे मेगा HLA कैम्प के लिए दिल से सहयोग के वायदा के साथ वरिष्ठ समाजसेवी और लोकप्रिय डॉ लखन लाल जी ,डॉ विजय लक्ष्मी मित्तल जी ,प्रभा लाल जी और उषा टिबरेवाल जी ने सामूहिक रूप से आज अपने विचार में कही है !
आईये सेवा के नए आयाम स्थापित करने वाले इस कैम्प का हिस्सा बनकर पुण्य के भागी बने।
(बच्चों के दर्द को कम करने की दुआ करें )
हर 15 से 20 दिन में ब्लड चढ़वाने के दर्द को झेलने वाले नन्हे थैलिसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए पटना में रविवार ,23 फरवरी को शक्तिधाम मंदिर, बिस्कोमान के पीछे
बिहार में पहली आयोजित हो रहे निःशुल्क
1) HLA Match
2)Anti Body Screening
3)Serum Feritiin Iron Test
के लिए पूरे बिहार से आज तक 101 थैलिसमिया पीड़ित बच्चे , उनके 182 भाई बहन और 191 माता पिता का HLA MATCH निःशुल्क रजिस्ट्रेशन हो गया है !
आईये हम सभी लोग लगातर रक्तदान कर इन बच्चों के दर्द को कम करने वाले पुण्य कार्य मे सहभागी बने !


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response