बाढ़ एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर चलाए गए छापामारी अभियान के दौरान मोकामा थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली एसपी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान शराब और हथियार का धंधा करने वाले 6 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर शराब और हथियार बेचने का काम करते थे. बाढ़ एसपी लिपि सिंह ने बताया कि मोकामा थाना क्षेत्र के इलाके से इनकी गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार अभियुक्तों में कन्हैया कुमार, प्रशांत कुमार, गोलू कुमार, राजा कुमार, राहुल कुमार और अविनाश कुमार शामिल हैं. इनके पास से एक देशी सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल तथा 16 लीटर हरियाणा निर्मित विदेशी शराब और 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. एसपी ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि सिखारी चक में एक गैंग हथियार और शराब के धंधे में लिप्त है. उसी सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मोकामा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. छापामारी दल में मोकामा इंस्पेक्टर राज नंदन, सब इंस्पेक्टर लालबाबू राम एएसआई राजेश सिंह, सहित अन्य शामिल थे.
मोकामा में खुल गया परशुराम होलसेल वाला हमारे यहां कॉपी किताब कलम एवं खेलकूद का सामान सबसे सस्ता और सबसे अच्छा मिलता है तो देर ना करें तुरंत पहुंचे परशुराम होलसेल मोकामा स्टेशन रोड पुरानी बस स्टैंड के पास
आनंद कुमार की खास रिपोर्ट



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response