पटना :मोकामा गांव में तापमान में गिरावट आई मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान -8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा मोकामा में चौक चौराहे पर लोगों ने लगाया आग का अंबार बढ़ती ठंड को लेकर
पटना के डीएम कुमार रवि ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिया है. बढ़ती ठंड में स्कूली बच्चों को कोई दिक्क्त न हो इसी को ध्यान में रखते हुए पटना प्रशासन ने यह फैसला लिया है.
मौसम के तापमान में अचानक से आई गिरावट को देखते हुए पटना डीएम ने स्कूलों के लिए नए दिशा निर्देेश जारी किए हैं. डीएम कुमार रवि की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, पटना में संचालित सभी सरकारी और गैर—सरकारी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है. इस निर्देश के अनुसार के राजधानी के सभी स्कूल बृहस्पतिवार से सुबह 9:30 बजे खुलेंगे. ये निर्देश 12वीं तक के स्कूलों के लिए जारी किए गए हैं
मोकामा में छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर परशुराम होलसेल की ओर से छूट में दिया जाएगा कॉपी किताब एवं कलम तो छात्र-छात्राओं देर ना करें तुरंत पहुंचे बीपीएस स्कूल के पास स्टेशन रोड मोकामा में
आनंद कुमार की खास रिपोर्ट




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response