मेरठ में कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग नागरिकता मुद्दे पर मेरठ SP अखिलेश नारायण के सामने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाएं तभी मेरठ SP अखिलेश नारायण बोले चले जाओ पाकिस्तान खाओगे हिंदुस्तान का और गाओगे पाकिस्तान का इस मुद्दे पर कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने sp अखलेश नारायण की गिरफ्तारी की मांग की है और इसे चुनावी राजनीतिक मुद्दा बना दिया गया है साथी साथ प्रियंका गांधी के द्वारा ट्यूटर पर ट्यूट किया गया उन्होंने बीजेपी पर संस्थाओं में सांप्रदायिक जहर घोलने का आरोप लगा दिया प्रियंका के इस ट्यूट बाद
मेरठ केADG प्रशांत कुमार के द्वारा बताया गया कि पड़ोसी देश पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे इस पर sp अखिलेश नारायण ने काफी धैर्य रखकर अपनी समझदारी से काम लिए हैं
आनंद कुमार की खास रिपोर्ट



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response