*14 पैक्स चुनाव के लिए 27 अध्यक्ष व पांच पैक्स कार्यकारणी के 13 पदो के लिए 26 प्रत्यासी मैदान अपना भाग्य अजमाऐगे* *रानी एक व फतेहा पैक्स निर्विरोध धोषित होना तय,अरबा पैक्स के लिए चुनाव रद्द* *दुतीय चरण के बछवाड़ा में 18 में से 14 पैक्स चुनाव के लिए 11 दिसंबर मतदान* - आपकी आवाज न्यूज़ चैनल

आपकी आवाज न्यूज़ चैनल

यह एक समाचार वेब पोर्टल है।जिस पर स्थानीय,प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर के समाचार एवं संपादकीय लेख उपलब्ध हैं।समसामयिक घटना,सामाजिक कुरीतियाँ एवं समाज की समस्याओं को इस पोर्टल के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। Reg:No:UDYAM-BR-26-0013177

Header Ads Widget

https://www.primevideo.com/?_encoding=UTF8&linkCode=ib1&tag=aapkiawazne0e-21&linkId=16fd80aa975d5895705f527e034be4bc&ref_=ihub_curatedcontent_982407f1-e4b8-4a28-b01d-732d13c482ab

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Ad Space

Responsive Advertisement

Subscribe my youtube channel

गुरुवार, दिसंबर 05, 2019

*14 पैक्स चुनाव के लिए 27 अध्यक्ष व पांच पैक्स कार्यकारणी के 13 पदो के लिए 26 प्रत्यासी मैदान अपना भाग्य अजमाऐगे* *रानी एक व फतेहा पैक्स निर्विरोध धोषित होना तय,अरबा पैक्स के लिए चुनाव रद्द* *दुतीय चरण के बछवाड़ा में 18 में से 14 पैक्स चुनाव के लिए 11 दिसंबर मतदान*


राकेश कु०यादव:~

बछवाड़ा(बेगूसराय):~
प्रखंड क्षेत्र में दितीय चरण में हो रहे पैक्स चुनाव को लेकर बुधवार को नाम वापसी के साथ ही सभी अटकले समाप्त हो गई। गुरूवार को चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ उम्मीदवारों ने मतदाताओ के घर-घर जाकर लुभाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में अध्यक्ष पद के लिए 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये है। सदस्य पद के लिए 26 प्रत्याशी मैदान में है। अध्यक्ष पद के लिए जीन 43 उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया। उसमे से 2 नाम वापस ले लिया। पैक्स चुनाव 2019 के लिए दुतीय चरण में 11 दिसंबर को चुनाव कराये जायगें। 18 पैक्सो में से 17 पैक्सो में चुनाव कराये जाने थे अब 14 पैक्सो के लिए व कार्यकारणी के 5 पैक्सो में चुनाव कराये जायगें। सभी 17 पैक्सो के लिए हो रहे चुनाव के लिए संवीक्षा व नाम वापसी के बाद 2 पैक्स में सदस्यों के निर्विरोध घोषित किया गया है। वही अरवा पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया लेकिन दोनों अध्यक्ष पद में एक भी कार्यकारणी सदस्यों के नामांकन नहीं होने से दोनों का नामांकन रद्द कर दिया गया। वही रानी एक पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए एक ही प्रत्याशी के नामांकन किये जाने से अध्यक्ष पद को पर निर्विरोध घोषित होना तय है। वही फतेहा पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था। दो प्रत्याशी के नाम वापस लेने के कारण उस पंचायत में भी अध्यक्ष समेत कार्यकारणी पदों के लिए निर्विरोध होना तय है। वही 8 पंचायत में सिर्फ अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराये जाने है। कार्यकारणी के एक-एक प्रत्यशी के नामांकन किये जाने से सभी को निर्विरोध होना तय मना जा रहा है। कुल 9 पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराये जाने उसमे चमथा एक,चमथा तीन,विशनपुर, गोधना,रानी तीन,कादराबाद,भिखमचक,बछवाड़ा,चिरंजीवीपुर शामिल है। वही शेष रसीदपुर पैक्स में अध्यक्ष पद समेत कार्यकारणी के सामान्य वर्ग,गोविंदपुर तीन पैक्स के लिए अध्यक्ष पद समेत कार्यकारणी के लिए अत्यंत पिछड़ा वर्ग,दादुपुर पैक्स में अध्यक्ष पद समेत कार्यकारणी के पिछड़ा वर्ग,रानी दो पैक्स में अध्यक्ष पद समेत कार्यकारणी के लिए अनुसूचित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग,वही रुदौली पैक्स में अध्यक्ष पद समेत कार्यकारणी के सामान्य वर्ग समेत अतिपिछडा वर्ग के बीच चुनाव कराये जाने है। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी डॉ विमल कुमार ने बताया कि नाम वापस लेने के अंतिम दिन के बाद गुरूवार को सभी प्रत्याशी को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यकारणी सदस्य के लिए पांच पैक्स में 13 पदों के लिए 26 उम्मीदवार एवं 14 पैक्स अध्यक्ष के लिए 37 उम्मीदवार के बीच चुनाव कराया जायगा।
विज्ञापन


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thanks to response

Post Top Ad

"