राकेश कु०यादव:~
बछवाड़ा(बेगूसराय) युं तो भारतीय यातायात व्यवस्था में रेल सेवा सबसे सुलभ एवं सुरक्षित माना जाता है । मगर उपरोक्त पंक्तियों को महज़ एक मिथक साबित करते हुए अक्सर घटनाओं की खबरें मिलती हीं रहती है । घटनाओं के इसी कड़ीमें
सोनपुर रेल मंडल के बछवाड़ा जंक्शन व् फतेहा हाल्ट के बीच गुमटी संख्या एक जोकहा गांव के सामने रेलवे ट्रेक के समीप एक खेत से रेल पुलिस ने 40 बोरा चावल समेत बगल के एक गड्ढे से दो बड़ी से बैग से भाड़ी मात्रा में कपड़ा
बरामद किया है। रेल पुलिस को आशंका है की मंगलवार की रात अज्ञात चोरो ने मालगाड़ी ट्रेन से चावल का बोरा उतरा गया है। बुधवार की सुबह जब कुछ ग्रामीण अपने खेत देखने गए तो खेत के किनारे चावल से भरा बोरा देखा तो ग्रामीणों ने मामले की सूचना रेल पुलिस को दिया। घटना की सूचना पर बछवाड़ा आरपीएफ इन्स्पेक्टर उमाकांत समेत पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची। मामले की जांच की उसी दौरान बगल के एक गड्ढे में दो बड़ी बैग और एक बोर से हजारो रुपये का कपडा और अन्यत्र सामन गड्ढे में विखड़ा पड़ा मिला। बछवाड़ा रेल पुलिस और पटोरी रेल थाने के सीमा विवाद को लेकर बछवाड़ा रेल पुलिस सामान को उठाना मुनासिव नहीं समझा।बछवाड़ा रेल पुलिस ने मामले की सूचना वरीय रेल पदाधिकारी को दिया। सूचना पर घटना स्थल पर सोनपुर रेल मंडल के असिस्टेंट कमान्डेंट कुमार सुरेन्द्र शर्मा व् सीआईबी इन्स्पेक्टर अजय प्रकाश ने घटना स्थान पर पहुंचकर सीमा विवाद को सुलझाते हुए करीब 10 घंटे के बाद पटोरी रेल थाना सीमा होने के कारण पटोरी रेल थाना के एसआई मन्नू तिवारी को सभी सामान को बरामद समेत मामले की जांच करने का आदेश दिया। मामले को लेकर सोनपुर रेल के असिस्टेंट कमांडेंट कुमार सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि शंका है की हाजीपुर से वाया बछवाड़ा होते हुए बरौनी की तरफ जाने वाली मालगाड़ी करीब 22 बजे बछवाड़ा जंक्शन के पूर्व आउटर ऑफ़ सिंगनल के करीब आज्ञात चोरो के दुवारा मालगाड़ी के डब्बे का सील तोड़कर चावल की चोरी की गई। चोर किसी कारण वस् चावल ले जाने में सफल नहीं हो सका।उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए बताया कि गड्ढे में जो बैग समेत कपडा बरामद हुआ है वह सामान गरीब नावज ट्रेन के एस एल आर से चोरी की गई है। मामले की जांच की जा रही है जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायगा।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response