जोडारी डेस्क :-
आज दिनांक 6/12 2019 को मिलिक जोङारी गांव मे कंबल का वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गोविंद बाबू बिहारी बाबू सदानंद बाबू एसपी साहब अनेक ग्रामीण का सहयोग रहा जिसमें ग्रामीण धर्मेंद्र यादव अजीत
कुमार प्रमोद मंडल लल्लू सिंह दिनेश मंडल सौरभ कुमार उदय सिंह विकास कुमार भावेश यादव अनेक ग्रामीणों ने इस वितरण में इनमें अपना योगदान दिया भाव पूर्वक मदद किया जिसमें मुख्य रूप से अतिथि गुरु के द्वारा कंबल का वितरण क्या गया दो सौ से अधिक लोगों को कंबल दिया गया जिसमें बुजुर्ग असहाय गरीब लाचार को कमल हाथों से सहयोग किया गया


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response