छठ के बाद लौटने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मोकामा में रेल टिकट दलाल सक्रिय हो गए हैं । दलाल पहले ही टिकट बुक कर लेते है और उसी टिकट को मोटी रकम पर बेचते है जीस से आम जनता को कभी दिक्कत होता है मोकामा आरपीएफ थाना के प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने दलालों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं जिसमें एक इलेक्ट्रॉनिक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया गया है । दलाल के पास कई पुराने टिकट , कुछ करंट टिकट और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया गया , दलाल का नाम वीरू यादव बताया जा रहा है जो मोकामा फारसी मोहल्ला के रहने वाले हैं पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और पुलिस जाँच कर रही है हो सकता टिकट दलाली के तार ऊपर तक हो ।
विज्ञापन



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response