आरपीएफ कमांडेंट अमित गुंजन को मिली गुप्त सूचना की लाल किला से आ रही है भारी मात्रा में शराब जो कि शहरी होल्ड पर उतारा जाएगा सूचना के बाद मोकामा पहुंचे आरपीएफ कमांडेंट अमित गुंजन ,मोकामा आरपीएफ थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह अपने दल बल के साथ एवं बख्तियारपुर आरपीएफ थाना प्रभारी पंकज कुमार दल बल के साथ लाल किला ट्रेन मे छापेमारी किए छापेमारी करने के दौरान तीन युवक को अस्सी हजार के शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है आरपीएफ कमांडेंट अमित गुंजन के द्वारा बताया गया कि हमारे क्षेत्र में अलार्म चेन पुलिंग की घटना ज्यादा ही हो गई है और कोई दूसरा नहीं करता है शराब माफिया करते हैं शराब माफिया झारखंड एवं बंगाल से मेल गाड़ियों में शराब छुपा कर लाते हैं और अपने अपने घरों के पास अलार्म चेन पुलिंग कर शराब उतारते हैं हाल ही में शहरी हॉल्ट के पास अलार्म चैन पुलिंग कर शराब उतारा जा रहा था और जब जवान को देखे वह लोग तो फायरिंग करने लगे जिसमें कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था
विज्ञापन
विज्ञापन



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response