मुंगेर डेस्क :-
आज दिनांक 24 09 2019 आर एस कॉलेज तारापुर मुंगेर में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस शुभारंभ किया गया NSS DAY KE SHUDH AVSAR PER कार्यक्रम हर साल आयोजन किया जाता है जिनमें लगभग 1500 राष्ट्रीय सेवा
स्वयंसेवक द्वारा भाग लिया जाता है जिसमें कम से कम 50 परसेंट स्वयंसेवक लड़कियां भाग लेती है यह शिविर आर एस कॉलेज तारापुर मुंगेर में कॉलेज में लगाया गया था जिसमें मुख्य अतिथि अजीत ठाकुर आर एस कॉलेज के प्रिंसिपल अरुण बाबू बड़ा बाबू शकील अंसारी प्रोफेसर उदय शंकर और डॉ शर्मा राम सविता मैम और ज्योति मैम पूर्णिमा मैम साजन भैया संतोष चौधरी कुणाल कुमार सुमित कुमार गौतम जिनमें मुख्य रूप से छात्र में मुकेश कुमार अजीत कुमार
अनिकेत कुमार पूजा कुमारी मेघा कुमारी वंदना कुमारी इत्यादि छात्रा उपस्थित थे जिसने जिसने मुख्य रूप से इस में भाग लिया एनएनएसएस पदाधिकारी डॉ उदय शंकर दास नित नित में प्रथम एलिस द्वितीय पुरस्कार आशुतोष कुमार
तृतीय स्थान प्रथम प्रतिभा कुमारी रहिए और गायन में प्रथम डिंपल सिंह
द्वितीय स्थान मोनी कुमारी तृतीय स्थान मनीष कुमार रघु नाटक प्रथम कारगिल युद्ध में प्रथम स्थान पॉलिथीन में द्वितीय स्थान
विज्ञापन







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response