सड़क हादसे में वृद्धा महिका की मौत । मोकामा थाना अंतर्गत कन्हाईपुर NH31 की घटना। कई घंटों तक NH 31 जाम.

आनंद कुमार :-
मंगलवार को मोकामा कन्हाईपुर NH31 पर एक वृद्ध महिला की मौत के कारण। NH31 को जाम कर दिया गया ।सड़क हादसे में कन्हैपुर के रहने वाले एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। उसके बाद ग्रामीणों ने गुस्से में एनएच 31 को जाम कर मुआवजे की मांग की , जैसे ही मोकामा थाना प्रभारी को इस घटना की जानकारी मिली। मोकामा थाना प्रभारी और वीडियो साहब घटनास्थल पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को समझाने का प्रयास किए और जाम को हटाने का प्रयास किया गया। लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने जाम को नहीं हटाया । लेकिन थाना प्रभारी और वीडियो की प्रयास से जाम को हटाया गया और जाम में फंसे जितने भी कावड़ यात्री और जो गाड़िया फसे थे । सभी को देखते हुए उस जाम को हटाया गया और तत्काल पीड़िता के परिवार को ₹20000 की घोषणा वीडियो साहब के दोवारा किया गया। उसके के बाद जाम को समाप्त कर वाहनों का यातायात सुगम किया गया।
![]() |
| आनंद कुमार की रिपोट |
aapkiawaznews24
youtubechennal




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response