चार शराब तस्करों की गिरफ्तारी। मोकामा थाना अंतर्गत के चार शराब तस्कर कई महीनों से फरार चल रहे थे यह तस्कर।
आनंद कुमार :-
गुप्त सूचना के आधार पर मोकामा थाना अंतर्गत शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया . थाना प्रभारी राजनंदन शर्माको मिली गुप्त सूचना के आधार पर चार तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इसका नाम कारू उर्फ अमित, विनीत कुमार , राम पदारथ पासवान, मोहम्मद निसार ये सभी मोकामा थाना क्षेत्र के निवासियों है । और पहले से कई शराब तस्करी के केस मोकामा में है । इन दिनों बिहार में शराब माफियाओं का शराब तस्करी का कारोबार बहुत तेजी से चल रहा है । अगर प्रशासन अपने कार्य में सजग हो तो किसी भी तरह का शराब तस्करी नहीं हो सकता .
![]() |
| आनंद कुमार की रिपोट |


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response