मोकामा के बाहुबली विधायक एवं श्री कृष्ण मारवाड़ी विद्यालय के सचिव अनंत सिंह को लगाना पड़ सकता है उच्च न्यायालय का चक्कर जानिए क्यों .
आनंद कुमार :-
मोकामा श्री कृष्ण मारवाड़ी उच्च विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सुरेश रविदास के द्वारा मोकामा के विधायक एवं विद्यालय के सचिव अनंत कुमार सिंह से झांसा देकर मोकामा श्री कृष्ण मारवाड़ी उच्च विद्यालय के आदेशा पाल के लिए मोकामा के प्रदीप मोची को नियुक्ति कर लिया गया था लेकिन मोकामा के श्री कृष्ण मारवाड़ी उच्च विद्यालय के वर्तमान प्राचार्य भिखारी प्रसाद ने जब अपना पद संभाला तब दो आदेश पाल पहले से ही बहाल था तो तीसरा आदेशपाल किस लिए है उन्होंने साफ-साफ कहा जिला शिक्षा पदाधिकारी के नियमानुसार दो से अधिक आदेश पाल को रखने की अपील नहीं है फ़िर श्री कृष्ण मारवाड़ी उच्च विद्यालय स्कूल के प्राचार्य भिखारी प्रसाद के द्वारा कागजात खंगालना लगे कागजात में कई गड़बड़ी पाई गई है भिखारी प्रसाद के द्वारा बताया गया कि जिंदा पिता के नाम में स्वर्गीय लगाया गया है इन्होंने विद्यालय के कागजात पर साइन कर लिया हैं एवं पूर्व में सुरेश रविदास के द्वारा जातिवाद के हिसाब से उनको नियुक्ति करा लिया गया था एवं इस संबंध में श्री कृष्ण मारवाड़ी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक भिखारी प्रसाद ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को लेटर देकर प्रदीप मोची को आदेशपाल के पद से हटाया जिसके बाद उन्होंने मीडिया वालों को बुलाकर साफ-साफ खुलासा किया है मोकामा श्री कृष्ण मारवाड़ी उच्च के पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेश रविदास के द्वारा जालसाजी कर मोकामा के विधायक एवं सचिव अनंत सिंह से झांसा देकर साइन करा लिया गया था जिसके बाद मिली जानकारी के अनुसार कार्यवाही किया गया है एवं प्रदीप मोची के द्वारा पटना उच्च न्यायालय में अपील किया गया है मोकामा के विधायक एवं श्री कृष्ण मारवाड़ी उच्च विद्यालय के सचिव अनंत सिंह को भी लगाना पड़ेगा पटना उच्च न्यायालय का चक्कर गलत काम में साथ देने को लेकर.
मोकामा श्री कृष्ण मारवाड़ी उच्च विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सुरेश रविदास के द्वारा मोकामा के विधायक एवं विद्यालय के सचिव अनंत कुमार सिंह से झांसा देकर मोकामा श्री कृष्ण मारवाड़ी उच्च विद्यालय के आदेशा पाल के लिए मोकामा के प्रदीप मोची को नियुक्ति कर लिया गया था लेकिन मोकामा के श्री कृष्ण मारवाड़ी उच्च विद्यालय के वर्तमान प्राचार्य भिखारी प्रसाद ने जब अपना पद संभाला तब दो आदेश पाल पहले से ही बहाल था तो तीसरा आदेशपाल किस लिए है उन्होंने साफ-साफ कहा जिला शिक्षा पदाधिकारी के नियमानुसार दो से अधिक आदेश पाल को रखने की अपील नहीं है फ़िर श्री कृष्ण मारवाड़ी उच्च विद्यालय स्कूल के प्राचार्य भिखारी प्रसाद के द्वारा कागजात खंगालना लगे कागजात में कई गड़बड़ी पाई गई है भिखारी प्रसाद के द्वारा बताया गया कि जिंदा पिता के नाम में स्वर्गीय लगाया गया है इन्होंने विद्यालय के कागजात पर साइन कर लिया हैं एवं पूर्व में सुरेश रविदास के द्वारा जातिवाद के हिसाब से उनको नियुक्ति करा लिया गया था एवं इस संबंध में श्री कृष्ण मारवाड़ी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक भिखारी प्रसाद ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को लेटर देकर प्रदीप मोची को आदेशपाल के पद से हटाया जिसके बाद उन्होंने मीडिया वालों को बुलाकर साफ-साफ खुलासा किया है मोकामा श्री कृष्ण मारवाड़ी उच्च के पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेश रविदास के द्वारा जालसाजी कर मोकामा के विधायक एवं सचिव अनंत सिंह से झांसा देकर साइन करा लिया गया था जिसके बाद मिली जानकारी के अनुसार कार्यवाही किया गया है एवं प्रदीप मोची के द्वारा पटना उच्च न्यायालय में अपील किया गया है मोकामा के विधायक एवं श्री कृष्ण मारवाड़ी उच्च विद्यालय के सचिव अनंत सिंह को भी लगाना पड़ेगा पटना उच्च न्यायालय का चक्कर गलत काम में साथ देने को लेकर.
![]() |
| आनंद कुमार की रिपोट |



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response