मोकामा।गंगा के जलस्तर बढ़ने के कारण मोकामा प्रखंड के मोर, बरहपुर,शिवनार,जंजीरा दियारा और कसहा दियारा में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है।दियारा के कई इलाके के लोग को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस क्षेत्र में अधिकतर लोग खेती,पशुपालक और मजदूरी है।गंगा के जलस्तर बढ़ने के बाद दियारा क्षेत्र के सारे खेत डूब चुके हैं।दर्जनों घरों में पानी प्रवेश कर गया है।दियारा इलाके के लोगों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।मोकामा अंचल अधिकारी ज्ञानानंद के द्वारा बताया गया कि जांच रिपोर्ट बनाकर जिला के वरीय अधिकारियों को भेजा गया है। आदेश आने के बाद हर संभव मदद की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response