मोकामा। बिहार सरकार की ओर से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन शिक्षा की स्थिति सुधरने के बजाय लगातार गिरती ही जा रही है प्रधानाध्यापक की मनमानी चरम पर है। देर से आना और जल्दी चले जाना नियति बन गई है। ऐसा ही नजारा शुक्रवार को मोकामा प्रखंड के बरहपुर बिंदटोली मध्य विद्यालय में देखने को मिला।
विद्यालय के गेट पर 10:00 बजे तक ताला लटका हुआ था बच्चे और महिला टीचर प्रधानाध्यापक का इंतजार कर रहे थे । प्रधानाध्यापक की मनमानी से आक्रोशित अभिभावकों के द्वारा बताया गया कि विद्यालय कभी भी नियम पूर्वक नहीं खुलता है। विद्यालय का गेट कभी 10:30 तो कभी 11:30 में खुलता है।कोई भी अधिकारी इस विद्यालय की जांच करने नहीं पहुंचते हैं।बाढ़ एसडीएम के द्वारा बताया गया कि विद्यालय की जांच की जाएगी।
आनंद कुमार की खास खबर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response