बरसात का मौसम शुरू हो चुका है। मोकामा स्टेशन से थाना चौक तक दो माह से काम हो रहा है लेकिन अधिकारियों व ठेकेदार की लापरवाही से कार्य में तेजी नहीं आ रही है। अब अलकतरा नहीं मिलने के कारण एक माह से कार्य ठप पड़ा हुआ है। ऐसे में बारिश के समय क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होगी। यह सड़क मोकामा स्टेशन रोड से मोकामा थाना चौक एवं अन्य मार्गों में जोड़ती है। इसका शिलान्यास दिनांक:30/03/22 में हुआ था। निर्माण में 92 लाख 91हजार423 रुपये खर्च किए जाने हैं।जुलाई में कार्य पूर्ण किए जाने का लक्ष्य था अगर काम में तेजी नहीं लाया गया तो समय से काम पूरा नहीं हो पाएगा। मौजूदा समय में सड़क का चौड़ीकरण का कार्य नहीं चल रहा है। सड़क निर्माण के बाद दोनों तरफ नाला निर्माण कार्य भी होना है।
आनंद कुमार की खास खबर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response