मोकामा पचमहला ओपी के बाहापर एक अनियंत्रित स्कारपियो ने बाइक सवार को रौंदा डाला गुरुवार की देर रात एनएच - 80 पर हुए हादसे में जलालपुर निवासी रंजीत ठाकुर बुरी तरह जख्मी हो गया बताया जाता है कि नेपाल के रहने वाले स्कार्पियो चालक अपने परिवार के साथ देवघर जा रहे थे रंजीत मोटरसाइकिल से बड़हिया से अपने घर जलालपुर लौट रहे थे तभी तेज गति से आ रहे हैं स्कार्पियो ने बाइक सवार रंजीत को कुचल डाला पचमहला ओपी प्रभारी ने बताया कि स्कॉर्पियो को जप्त कर लिया गया है रंजीत को इलाज के लिए आनन -फानन में रेफर कर दिया गया है हालत गंभीर बताई जा रही है
आनंद कुमार की खास खबर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response