बिहार में मॉनसून की बारिश के साथ वज्रपात का खौफ भी आया है। पिछले दो दिनों में राज्य के अलग-अलग जिलों में बिजली गिरने से 33 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में पिछले साल ठनका गिरने से कई जिलों में बड़ी संख्या में लोग मरे थे। इस साल भी मॉनसून की शुरुआत में ही लगभग तीन दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते हुए 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विटर के माध्यम से आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझाव सुझाव का अनुपालन करने का आदेश दिया है वज्रपात होते समय घर में ही रहने का सलाह दिया गया है
भागलपुर में 7, मुजफ्फरपुर में 6, छपरा व लखीसराय में 3-3, मुंगेर व समस्तीपुर में 2-2, जहानाबाद, खगड़िया, नालंदा, पूर्णिया, बांका, बेगूसराय, अररिया, जमुई, कटिहार और दरभंगा में 1-1 की मौत की खबर है। नीतीश कुमार ने खराब मौसम में लोगों से सावधानी बरतने और पूरी एहतियात बरतने की अपील की है
आनंद कुमार की खास खबर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response