मोकामा रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक युवक ने अपना एक पैर गवाया मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी के जवानों के द्वारा इलाज के लिए तुरंत मोकामा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया हालात को बेकाबू देखते हुए मोकामा रेफरल अस्पताल के द्वारा पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया युवक लखीसराय जिला के कवैया थाना क्षेत्र के हनुमान नगर वार्ड नंबर- 21 निवासी फूलों साव का पुत्र रोहित कुमार 21 वर्ष अपने अन्य साथियों के साथ यात्रा कर रहा था लखीसराय में 03273 अप झाझा पटना ट्रेन में चला था दिन करीब 11:00 बजे मोकामा स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद रोहित बिस्किट लेने स्टेशन पर उतरा इसी दौरान ट्रेन खुल गई ट्रेन की गति तेज हो गई लेकिन रोहित ने चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश की लेकिन पैर फिसलने से ट्रेन के चपेट में आ गए और वह अपना एक पैर गवा लिया
आनंद कुमार की खास खबर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response