भ्रष्टाचार की सड़क:निर्माण के दो दिन बाद ही अलकतरा के साथ उखड़ी लंबी सड़क की परत सदइबिघा गांव जाने वाली सड़क
लखीसराय : विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के इलाका सदइबिघा में सड़क निर्माण में की जा रही है घोर अनियमितता अधिकारियों की नहीं खुल रही नींद
करोड़ों की लागत से सदइबिघा सड़क के निर्माण
लखीसराय में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचारी ठेकेदार और अधिकारी ने मचाया लूट करोड़ों की लागत से बनाई जा रही है 4 किमी सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। सड़क निर्माण के मात्र दो दिन बाद ही रोड का चिप्स व अलकतरा उखड़ने लगा है ग्रामीणों के द्वारा मीडिया कर्मियों से की गई शिकायत
वही विपक्षियों के द्वारा इस सड़क से जुड़े मामले पर निशाना साधा जा रहा है आपको बता दें कि बिहार विधान सभा अध्यक्ष विजय सिन्हा जो विधानसभा में सब की बातों को सुनते हैं उनके ही इलाका सदइ बिघा में सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार और अधिकारियों ने लूट मचाया यह सड़क सदइ बिघा होते हुए जखौर, सेर बीघा शर्मा एवं कई गांव की सड़कों को जोड़ता है सड़क के निर्माण के बाद सड़क की स्थिति बेहद खराब दिख रही है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response