अरुण सिन्हा के इस ध्यानाकर्षण पर जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने मोकामा-बड़हिया टाल क्षेत्र में सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। जवाब से असंतुष्ट प्रश्नकर्ता ने विशेष समिति गठित करने की मांग की। इस पर विस अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नियमन देते हुए कहा कि वे भी इसी क्षेत्र से आते हैं। उन्होंने जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया कि एक ठोस कार्ययोजना बनाकर मोकामा-बड़हिया टाल क्षेत्र की समस्या को दूर करें। विस अध्यक्ष ने इस मामले को ध्यानाकर्षण समिति को सौंप दिया ताकि समिति विस्तृत जांच कर अगले सत्र में सदन को प्रतिवेदित कर सके। पूर्व जल संसाधन मंत्री संजय झा ने क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं की प्रगति के बारे में बताया कि
मोकामा-बड़हिया टाल क्षेत्र में गंगा के बैक वाटर के प्रवेश को रोकने और बेहतर जल प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार बाढ़ प्रबंधन योजना के तहत कई योजनाओं का कार्यान्वयन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत हरोहर नदी में लखीसराय प्रखंड अंतर्गत बालगुदर ग्राम के पास एंटी फ्लड स्लूइस सह रेगुलेटर काकार्य प्रगति पर है और डुमना सोता, खनुआ सोता, गायघाटा सोता व लगड़ी सोता में एंटी फ्लड स्लूइस का निर्माण पूर्ण करा लिया गया है।श्री झा ने कहा कि 8 सितंबर 2020 को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में 1178.50 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत हुई परियोजना के अंतर्गत मुहाने गोइठवा एवं जिराइन नदियों पर कुल तीन बराज का निर्माण, विभिन्न स्थलों पर कुल 11 वीयर का निर्माण, 56 चेक डैम का निर्माण, टाल क्षेत्र के अंतर्गत 74 पईनों के तल की सफाई का कार्य और 225 कल्भर्ट का निर्माण किया गया है। इसके अलावा पटना जिला अंतर्गत बाढ़ सरमेरा रोड से घोसवरी होते हुए हरोहर नदी के बाएं किनारे बालगुदर घाट तक बांध और एंटी फ्लड स्लूइस का निर्माण और लखीसराय जिले के अशोक धाम से होते हुए सरमेरा तक बांध निर्माण, साथ में उसके ऊपर सड़क निर्माण कराया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response