बिहार विधानसभा के कैंपस में मंगलवार को शराब की बोतल मिलने के बाद जमकर हुआ हंगामा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पलटवार किया और मामले की जांच डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी को सौंप दिया गया बिहार के डीजीपी ने जांच शुरू कर दी है शराबबंदी को सफल बनाने के लिए बिहार के डीजीपी कड़े एक्शन में दिखे बिहार विधानसभा के कैंपस में कूड़े में शराब की बोतल खोजते दिखे बिहार के डीजीपी
बाढ़ और मोकामा दियारा और टाउन इलाके में शराब की होम डिलीवरी चल रही है पंचायत चुनाव को लेकर
मोकामा में शराब के धंधे और फल फूल रहे हैं कहीं नाले में मिलती है शराब की बोतलें तो कहीं सड़क किनारे/ सबसे बड़ी बात यह है कि 5-6 जिला एवं 30 से 35 थाने की सीमा पार कर पटना कैसे पहुंचती है शराब कहीं ना कहीं थानेदार की भी संलिप्तता हो सकती है माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा करें करक आईएएस केके पाठक को मध निषेध विभाग का जिम्मा सौंपा है मध निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक ने खुद पहल करते हुए सरकारी व्हाट्सएप नंबर :9473409609 जारी किया है कोई भी व्यक्ति शराब की सूचना दे सकते हैं आपको बता दे की पटना जिला में थानेदार के पद मिलते हैं थानेदार कुछ ही महीनों में करोड़ों के मालिक हो जाते हैं जब निगरानी जांच शुरू कर दी है तो खुलासा होता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response