राकेश यादव:-
बछवाड़ा(बेगूसराय):-
बिहार राज्य आशा संध के आह्वान पर आशा कार्यकर्ताओ ने अपनी मांगो को लेकर मंगलवार को अर्थी जुलूस निकालकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांण्डेय का पुतला दहन किया। जुलूस का नेतृत्व बिहार राज्य आशा संध के प्रदेश उपाध्यक्ष सरीता राय कर रहे थे। आशा कार्यकर्ताओ ने अपनी मांग को लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में तालाबंदी करते हुए आवश्यक सेवा को छोड़कर सभी काम को दिनभर बंद रखा। वही आशा कार्यकर्ताओं ने समुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र बछवाड़ा से सरकार विरोधी नारे लगाते हुए स्वास्थ्य मंत्री का का अर्थी जुलूस निकालकर प्रखंड कार्यालय के रास्ते बीआरसी के रास्ते पुनः समुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र के प्रांगन में पहुंचा जहां स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का पुतला दहन किया। जुलूस के दौरान आक्रोशित आशाकर्मी ने केंन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी की। पुतला दहन के दौरान श्री राय ने कहा कि हमलोग विगत बारह वर्षो से आशा के पद रहकर नवजात बच्चो से लेकर गर्भवती महिला व धात्री महिलाओं के सेवा करते आ रहे है। साथ ही समय समय पर पल्स पोलियो,सर्वे टीकाकरण कार्य करते आ रहे है। उन्होने कहा कि हमलोगो के कार्य का कोई समय नही रहता है सर्दी,गर्मी,बरसात सभी मौसम में अपने परिवार को छोड़कर लोगो की सेवा करते है वाबजूद हमलोगो को प्रोत्साहन राशि के अलावा कुछ नही दिया जाता है। उन्होने कहा कि हमलोग बार बार अपनी मांग सरकार के समक्ष रखने का प्रयास किये लेकिन हर बार हमारी मांग को नजरअंदाज कर दिया गया। हमारी मांगें सभी आशा कर्मी को 18 हजार रुपया प्रतिमाह मानदेह,सरकारी कर्मचारी का दर्जा, सभी आशाकर्मी को बीपीएल सूची में नाम,समय-समय पर आशाकर्मी को डिग्री के हिसाब से एएनएम में पदोन्नति किया जाय समेत अन्य मांग है। उन्होने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द हमारी मांगे पुरा नही किया गया तो हम आशाकर्मी आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को सबक सिखाने का काम करेगे। मौके पर अंजू कुमारी,किरण कुमारी,महजबीन खातून,शवनम खातून,इन्द्रा देवी,बबीता कुमारी,मुन्नी कुमारी, समेत अन्य आशाकर्मी मौजूद थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response