*कोरोना काल में नहीं चला टेंट डेकोरेटर्स का व्यवसाय*
*जन-धन खाते के तर्ज पर सरकारी अनुदान की उठ रही मांग*
राकेश यादव:-
बछवाड़ा (बेगूसराय):- आॅल बिहार टेंट एंड डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को उच्च विद्यालय नारेपुर के सभागार में आयोजित की गई। बैठक के प्रारंभिक सत्र में हीं भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी एवं स्थानीय विधायक रामदेव राय के निधन को लेकर दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष दिग्गज कुमार राय नें किया। बैठक की कार्यवाही के दौरान प्रखंड अध्यक्ष नें कहा समूचे देश में कोरोना काल के दौरान कायम लाॅकडाउन में पुरे हमलोगों का धंधा चौपट हो गया। इक्के दुक्के शादी-व्याह के कार्यक्रम हुए भी है तो कोरोना काल की दुःख भरी कहानी सुनाकर लोग पैसे देने में बिलंब कर रहे हैं। मौके पर उपस्थित सभी सदस्यों ने किसानों एवं जन-धन खाते धारियों के तर्ज पर टेंट डेकोरेटर्स को भी आर्थिक मदद हेतु अनुदान देने की मांग की है। अपने उद्योग व्यापार के विस्तार हेतु भी किसी प्रकार की कोई सरकारी प्रावधान नहीं है। उक्त आशय को लेकर पांच सदस्यीय प्रतिनिधीमंडल 13 सितंबर को अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस दौरान एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुनील कुमार उर्फ मुखिया, संगठन सचिव प्रदीप कुमार, महासचिव गुलशन कुमार, सिकन्दर चौधरी, अरविन्द कुमार साह, राम इकबाल साह, संजीत कुमार आदि लोगों नें भी अपने विचार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response