कन्हाईपुर गांव में रविवार शाम4:30 बजे दो आपराधिक गिरोहों के बीच हुई गोलीबारी में महेश यादव के 19 वर्षीय बेटे बुल्लू की मौत महेश यादव और श्याम सुंदर यादव के बीच पुरानी जमीनी विवाद है। श्याम सुंदर के डर से महेश कई साल से गांव से गायब था। इसी साल जब श्याम सुंदर यादव की मौत बेउर जेल में हुई तब फिर से महेश गांव में रहने लगा रविवार शाम 04:30 बजे श्याम सुंदर के बेटे नीतीश और बुल्लू के बीच झगड़ा हुआ। बाद में दोनों ओर से हथियार निकल गया। करीब 45 मिनट तक गोलीबारी हुई जिसमें 25 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई। लेकिन पटना पुलिस पहुंचने में लेट कर दी जिसके बाद बुल्लू की गोली लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। कन्हाईपुर गांव भय का माहौल बना हुआ है और हाल ही में विधानसभा चुनाव भी होने वाला है लेकिन अपराधियों पर पटना पुलिस की लगाम नहीं लग रही है हालांकि मोकामा में लगातार अपराधी का वर्चस्व चल रहा है मौके पर पहुंचे बाढ़ एएसपी अम्बरीश राहुल के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है देखना यह है कि अपराधी पुलिस के गिरफ्त में कब आती है
आनंद कुमार की खास खबर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response