सोगरा वक्फ स्टेट बिहारशरीफ नालन्दा में लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एस एम इस्लामुल हक के नेतृत्व में एक डेलीगेशन ने अपनी शिकायत लिखित रूप से दर्ज कराने का काम किया। - आपकी आवाज न्यूज़ चैनल

A+%25281%2529

यह एक समाचार वेब पोर्टल है।जिस पर स्थानीय,प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर के समाचार एवं संपादकीय लेख उपलब्ध हैं।समसामयिक घटना,सामाजिक कुरीतियाँ एवं समाज की समस्याओं को इस पोर्टल के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। Reg:No:UDYAM-BR-26-0013177

Header Ads Widget

https://www.primevideo.com/?_encoding=UTF8&linkCode=ib1&tag=aapkiawazne0e-21&linkId=16fd80aa975d5895705f527e034be4bc&ref_=ihub_curatedcontent_982407f1-e4b8-4a28-b01d-732d13c482ab

Post Top Ad

Post Top Ad

Ad Space

Responsive Advertisement

Subscribe my youtube channel

मंगलवार, जुलाई 07, 2020

सोगरा वक्फ स्टेट बिहारशरीफ नालन्दा में लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एस एम इस्लामुल हक के नेतृत्व में एक डेलीगेशन ने अपनी शिकायत लिखित रूप से दर्ज कराने का काम किया।


IMG-20200707-WA0043

बिहारशरीफ-आज बी.बी. सोगरा वक्फ़ स्टेट ऑफिस, मथुरिया मोहल्ला, बिहारशरीफ, नालंदा मे लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एस.एम. इसलामुल हक के नेतृत्व मे एक डेलिगेशन ने अपनी शिकायत लिखित रुप से दर्ज कराने का काम किया सोगरा वक्फ़ स्टेट के मोतवल्ली सयद शरफ़ साहब की गैर मौजुदगी मे बड़ा बाबु शकील साहब ने हमारे शिकायत को लिखित रुप से स्वीकार्य करते हुए ये आशवासन दिलाने का भी काम किया है की मोतवल्ली सयद शरफ साहब तक ये बात पहुंचाऐंगे और हमारी शिकायत पर कार्वाही भी की जाएगी।
IMG-20200707-WA0044

हमारी शिकायत सोगरा वक्फ़ स्टेट मे बनाई गयी नायी कमिटी के विरुद्ध है जिसे सुन्नी वक्फ़ बोर्ड ने भाई भतिजेवाद और अपनो को कमिटी का सदस्य बनाने के चक्कर मे वक्फ़ नामे की अंदेखी की है और अपनी मनमानी करते हुए अपराधी चरित्र के लोगों, सरकारी वेतन भोगियों, ठेकेदारों, चरसियों, गंजेड़ियों और पीर साहब के घर मे सब्जी ढ़ोने वाले मुफ़्तखोरों को इस कमिटी मे जगह देने का काम किया है जो की वक्फ़ नामे के विरुद्ध है और इसी को जाँचोपरांत ठीक करने की माँग हम लोगों ने की है।
इस से पुर्व भी हम लोगो ने जिलाधिकारी, नालंदा से मिलकर इसकी शिकायत लिखित रुप से की है चुंकी जिलाधिकारी सोगरा वक्फ़ स्टेट के अध्यक्ष होते हैं ।

हमारी बस इतनी माँग है की सोगरा वक्फ़ स्टेट की कमिटी को वक्फ़ नामे के अंतरगत ही बनाया जाए और वैसे ही लोगों को सदस्य बनाने का काम किया जाए जो की वक्फ़ नामे के अंतर्गत योग्य हों।
इस डेलिगेशन मे एस. एम. इसलामुल हक, तसव्वर हसन बम्मी, शारिक सोनु, गोपाल सिंह, मनोज शुक्ला, लखन वर्मा, आफ़ताब, राजु, फैजी, मो गुड्डु इत्यादि साथ मे अपनी शिकायत दर्ज काराने का काम किये.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thanks to response

Post Top Ad

"