लखीसराय: बड़हिया प्रखंड के जखौर अंतर्गत सदइ बीघा, बभनगामा ,शर्मा किस सड़क जर्जर हालत में है जर्जर सड़क के कारण राहगीरों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है
बारिश के कारण सड़क की स्थिति नारकीय हो गई है लोगों को इस सड़क से दोपहिया वाहन तक ले कर गुजरना मुश्किल हो गया है बताते चलते हैं कि प्रतापपुर गांव से जखौर तक सड़क कुछ ठीक है वही डुमरी हॉल्ट के पास जलजमाव रहता है
डुमरी गांव के ग्रामीणों के द्वारा ओवरब्रिज का मांग किया जा रहा है जखौर से कट कर सदाइ बीघा बभंगामा एवं शर्मा जाने के लिए कच्ची सड़क का ही सहारा लेना पड़ता है इसे सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं जिसके कारण एंबुलेंस को भी आने जाने में कठिनाइयां होती हैं कभी-कभी ऑटो भी पलटी हो जाता है
सदइ बीघा ग्रामीणों के द्वारा के द्वारा बताया गया हाल ही में संसद लल्लन सिंह उर्फ राजीव रंजन के द्वारा पुल का निर्माण कराया गया है
इस पुल निर्माण से हम लोग काफी खुश हैं परंतु कच्ची सड़क रहने के कारण पुल पर भी गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह ठप है बाढ़ के समय सदइ बीघा गांव की कच्ची सड़क में कटाव का भी खतरा बना रहता है क्योंकि इस गांव से होकर नदियों की धार भी बहती है सरकार के द्वारा सड़क का जल्द ही निर्माण कराया जाए
आनंद कुमार की खास खबर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response