मोकामा रेफरल अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर किसी भी प्रकार की व्यवस्था का इंतजाम नहीं किया गया मोकामा रेफरल अस्पताल के डॉक्टर रंजन जी के द्वारा बताया गया
मोकामा रेफरल अस्पताल में मार्क्स भी उपलब्ध नहीं है और यहां पर किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं है यदि यहां पर कोई भी पर्सेंट आता है तो उसे पीएमसीएच पटना डायरेक्टली रेफर किया जाएगा और उसे एंबुलेंस से भेजा जाएगा साथ ही साथ डॉक्टर रंजन ने बताया गया कोरोना वायरस होने के यह सभी लक्षण है नाक से पानी गिरना, सुखा खांसी ,बुखार, दम फूलना यदि इस प्रकार की मरीज कहीं भी मिले तो उनसे दूरी बना कर रखें साथी साथ बताया गया कि 15 दिनों से कुत्ता की सुई भी यहां खत्म है और मरीज प्रत्येक दिन घूम रहे हैं मोकामा रेफरल अस्पताल के एक मरीज दिलीप कुमार से बातचीत के दौरान बताया गया क्या लगभग 15 दिनों से हम एक कुत्ता का सुई लेने के लिए टहल रहे हैं और यहां किसी प्रकार की सुविधा नहीं है क्या होगा बिहार का विकास


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response