मोकामा टाल में खेतों में लहलहा रही फसलों को मौसम की नजर लग गई है। किसी किसान को बेटी की शादी करनी थी तो किसी को कच्ची छत को पक्का करना था। तो किसी को बैंक का लोन देना था किसानों ने किसी तरह महंगे दामों पर बीज व खाद खरीद कर फसलों को तैयार किया था। फसलें खेतों में कटने व खलिहान जाने के लिए लहलहा रही थीं। शुक्रवार सुबह तेज हवा व बारिश के साथ ओले बरस पडे़। बार-बार तेज बारिश संग ओलों से बरसी आफत ने किसानों के उम्मीदों पर पानी फेर दिया। किसानों की खून पसीने से तैयार फसल चंद मिनटों में बर्बाद हो गई। सुबह किसान खेतों में गए तो फसल देखते ही रो पड़े इन सभी बातों को लेकर मोकामा के बीजेपी के नगर अध्यक्ष रोशन भारद्वाज के द्वारा कृषि मंत्री प्रेम कुमार से मुलाकात कर सारे बातों से अवगत कराया
और किसानों की मुआवजा की मांग की किसानों के खातों में जल्द से जल्द उनकी मुआवजे की राशि जाए कृषि मंत्री प्रेम कुमार रोशन भारद्वाज जी को आश्वासन देते हुए कहा है कि किसानों की क्षति हुई फसलों का मुआवजा बहुत जल्द उनके खाते में पहुंचेगा मौके पर भाजपा के कार्यकर्ता रवि राजकुमार, धीरज कुमार, सुनील कुमार, ललन कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response