राकेश कु०यादव:~
बछवाडा़ (बेगूसराय):~बछवाड़ा थाना परिसर में रविवार की दोपहर जिला उत्पाद विभाग के नेतृत्व में कुल तीन थानाकांड संख्या में जप्त 5307 लीटर विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। जिला उत्पाद अधीक्षक अजय शंकर सहाय ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार बछवाड़ा थाना कांड संख्या 124/19 के अन्तर्गत 4342 पीस (1628.250
लीटर), बछवाड़ा कांड संख्या 95/19 के अन्तर्गत 195 पीस (35.625 लीटर) व बछवाड़ा थाना कांड संख्या 164/19 के अन्तर्गत 796 पीस(324.505 लीटर) विदेशी शराब को नष्ट किया गया। उन्होने बताया कि तीन कांण्डों में कुल पीस विदेशी शराब 5333 पीस कुल 5307 लीटर शराब को जेसीबी से नष्ट किया गया। शराब विनष्टीकरण के दौरान फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी करवाया गया। शराब विनष्टीकरण के दौरान थानाध्यक्ष परशुराम सिंह,शशि भुषण सिंह,कन्हैया कुमार,अरुण कुमार सिन्हा समेत अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response