मोकामा टाल क्षेत्र में गुरुवार को करीब 3:00 बजे शाम में मोहना नदी के जल स्तर में अचानक वृद्धि होने के कारण किसानों की आफत बढ़ गई है किसानों के द्वारा बताया जा रहा है कि मोहना नदी में दो फुट पानी पहले से ही था एक तो प्राकृतिक की मार ने किसानों की कमर तोड़ दी है और दूसरी और अचानक मोकामा मोहना नदी के जलस्तर 6 फूट बढ़ गया है जिसके कारण नदी के किनारे कुछ लगे फसल बर्बाद हुए हैं किसान जयप्रकाश के द्वारा बताया गया कि यदि यह पानी नहीं रोका गया तो कई किसानों का फसल बर्बाद हो जाएगा और किसानों को आत्महत्या के शिवा कोई दूसरा चारा नहीं है
आनंद कुमार की खास रिपोर्ट


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response