पंडारक थाना अध्यक्ष कुमार रमन के द्वारा बताया गया कि पंडारक पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान सीआरपीएफ के जवान से 90 कारतूस और शराब की एक बोतल बरामद की गई है वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को भागते देख उसका पीछा किया गया थोड़ी ही दूर पर उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया जिसका नाम निरंजन कुमार है निरंजन कुमार बाढ़ लेमुआबाद का रहने वाले हैं
पुलिस की गिरफ्त में आए निरंजन कुमार की गहन तलाशी ली गई उसके पास से तीन सौ पंद्रह बोर की नब्बे जिंदा गोली एवं 1 बोतल देसी शराब बरामद किया गया आरोपी ने खुद को सीआरपी का जवान बताया है आरोपी के द्वारा बताया गया कि मैं अभी कश्मीर में पदस्थापित हूं फिलहाल जवान के द्वारा एक रसीद दिखाया जा रहा है और बताया जा रहा है कि यह लाइसेंसी हथियार की गोली हैपंडारक पुलिस के द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response