देश भर से बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है अभी अभी भारत के केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल जी ने "आजतक" के एग्जेक्युटिव एडिटर श्री संजय सिन्हा भैया के माध्यम से माँ वैष्णो देवी सेवा समिति के उल्लेखनीय सामाजिक कार्यों के लिए एक शुभकामना संदेश भेजा है !
पिछले 10 सालों में 486 जोड़ों की सामूहिक शादी सम्पन्न कराने का सौभाग्य पा चुकी माँ वैष्णो देवी सेवा समिति परिवार ने एक बार फिर ,51 जोड़ों के सामूहिक विवाह का
बीड़ा उठाया है वैसे जोड़े जो विवाह हेतु तैयार तो हैं पर स्थान और आर्थिक मजबूरी के कारण शादी कर नहीं पा रहे हैं. समिति ने ऐसे जोड़ो को एक जगह देने का प्रयास किया है. सभी रीति - रिवाजों के साथ ही ये अनोखे विवाह आगामी रविवार 28 जून 2020 को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में सम्पन्न होंगे. इस आदर्श विवाह में समाज के प्रबुद्ध और सम्मानित विभूतियों के आशीर्वाद के अलावा इन जोड़ों को गृहस्थी आरम्भ करने की महत्वपूर्ण सामग्री भी उपहार स्वरुप प्रदान की जाएगी.
मिशन 2020-"माँ ब्लड बैंक "के लिए नक्शे के लिए जरूरी सरकारी दस्तावेज को पूरा करने का कार्य भी लगातार जारी है !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response