पुलिस जीप को धक्का देती पब्लिक
कैमूर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सभी थानों में लगभग जीप दिया गया है लेकिन इस थाना की स्थिति इतनी खराब है कि आप सोच भी नहीं सकते हैं हालांकि बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडे के द्वारा बताया जा रहा है कि बिहार में बेहतर ढंग से पेट्रोलिंग किया जाता है पुलिस के द्वारा लेकिन इस की जमीनी हकीकत का पोल कैमूर के कुदरा थाना खोल रहा है इस थाने में तीन वाहन है और तीनों खराब है भाड़े की गाड़ी से थाना अध्यक्ष खुद निकलते हैं ड्यूटी और दूसरी तरफ पेट्रोलिंग के लिए थाना कीजिए को कभी पब्लिक देती है धक्का तो कभी खुद पुलिस धक्के मार कर ले जाती है
आनंद कुमार की खास रिपोर्ट


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response