बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में सहरसा में विशेष शाखा में आए डीएसपी मनोज कुमार की सफारी गाड़ी पूर्णिया समाहरणलय से पिछले मंगलवार को तब गायब हो गई अब सवाल तो यह उठता है जब डीसीपी साहब अपने आप को सेफ्टी नहीं है तो जनता को कैसे रखेंगे सकती सेपरेट जबकि सीएम नीतीश और डीसीपी समेत कई आला अधिकारी डीएम ऑफिस में समीक्षा बैठक कर रहे थे हालांकि डीसीपी साहब के ड्राइवर को भी पता नहीं चला 24 घंटे तक पूर्णिया के हाट थाने में मामला दर्ज कराया गया है सहरसा के स्पेशल ब्रांच के डीसीपी मनोज यह शिकायत लिखा है सहरसा डीएम के आदेश पर एक सफारी गाड़ी पांच जनवरी को लेकर आए थे जबकि 7 जनवरी को 2:00 बजे पूर्णिया समरणलय से सुरक्षा व्यवस्था को देखकर अस्कोट हाउस , हेलीपैड और वग़ैरह जगहों पर ड्यूटी के तहत गया था इसी बीच ड्राइवर गाड़ी को लेकर फरार हो गया और उसी दिन से अपना मोबाइल ही बंद कर लिया है
आनंद कुमार की खास रिपोर्ट


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response