*** मोकामा:-आनंद कुमार
*** मोकामा गंगा घाट पर स्नान करने को लेकर आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बता दें कि स्नान के बाद छठ व्रत करने की परंपरा है। नहाय-खाय से पहले ही लोग गंगा स्नान कर लेते हैं। स्थानीय तपस्विजी ठाकुरबारी घाट पर आज सुबह ही व्रतीयों की भीड़ लग गई। गंगा में स्नान करने के बाद मोकामा तपस्विजी ठाकुरबाड़ी में पूजा अर्चना
किया तथा गंगाजल ग्रहण करने के बाद छठव्रती छठ पूजा का शुभारंभ करते है। मिट्टी लाकर चूल्हे बनाने का काम पूरा होते ही लोग जलावनों को काटकर सुखाने लगे हैं। वहीं गेहूं चुनकर धोने का काम भी पूरा कर लिया गया है। बर्तन और पूजा के लिए आवश्यक सामानों की खरीद कर ली गई है। लोग घर की सफाई के साथ घाटों की सफाई में जुट गये है। पटना के डीएम कुमार रवि के द्वारा छठ पूजा को लेकर सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक किया जा रहा है अनुमंडल एवं
नगर परिषद क्षेत्रों में छठ पूजा को लेकर युद्ध कार्य करने का आदेश दिया गया है मोकामा मे विकास प्रखंड पदाधिकारी सतीश कुमार एवं अंचल अधिकारी रामप्रवेश राम के द्वारा मोकामा अनुमंडल में छठ पूजा को लेकर गंगा घाटों के काम जोरो से किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ मोकामा नगर परिषद क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार के द्वारा मोकामा नगर परिषद क्षेत्र में गंगा घाटों की सफाई युद्ध स्तर पर चल रही है आशुतोष कुमार के द्वारा बताया गया कि मोकामा तपस्वी जी ठाकुरबारी घाट में सारी सुविधाओं का व्यवस्था कर दिया गया है छठ व्रतियों के लिए किया गया है
**********************************************************************************************
विज्ञापन





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thanks to response